Pages

Saturday, September 11, 2010

Salman khan on Pak TV talking about mumbai hamla

उम्मीद हैं हम भारत देश बासी अभी तक आतंकबाद के उस दर्द जो मुंबई में हुए हमलो ने हमे दिया था को भूल नहीं पाए होंगे, उस दर्द जिसने हमारी नींद उदा दी, जिसने कई मासूम, गरीब और आम आदमी को दोखे से मारा और भारत की पवित्र धरती को खून के रंग से लाल कर दिया बहुत दुःख होता है जब किसी नेता, अभिनेता को टीवी पैर देख की दध्कन को झकजोर देने वाले इस हमले के बेरोध में बोलते देखता हूँ, जी हाँ आपने सही पहेचाना में बात कर रहा हूँ हमारे महान अभिनेता श्रीमान सलमान खान की जो भूल गए की वो भी भारत वासी है और उसी मुंबई के निबसी है जहा ये खून की होली पाकिस्तान के कुछ आतंकवादी, बासिंदों ने खेली थी.
खुसी होती है जब हमारे देख का कोई इंसान दुसरे देश के बड़े चैनल पैर दुनिया से बात करता है, पर ये क्या सलमान साहब ये भूल गए की वो क्या बोल रहे है, भारत में हुयी उस खों की होली को उन्होंने भारत की ही सुरख्शा में सेंध बता डाला, हमारे पास कसब है जो चीख चीक कर कह रहा है की में पकस्तानी हूँ, पर सलमान कह रहे है की अनात्क्बादी भारत में भी है. मुंबई में हुआ हमला अमीरों पर नहीं देख की गरीब जनता, देश की आर्थिक हालत को बिगड़ने की साजोश थी.

सलमान साहब मत भूलियो जिस देश की जनता ने आपको सर पर बैठा रखा है वो कभी भी सर से गिरा भी सकती है, कृपया सोच समझ कर बोलना सीखे.
भारतीय सर्कार को न सिर्फ हमारे देश पर हमला करने वाले आतंकबादी पर कार्यवाही करनी चाहिए बल्कि सर्कार को ऐसे नागरिक, या किसी भी ब्यक्ति जो देश के लिए देश बिरोड़ की भावना यव देश की सुरख्शा के लिए ऐसे बोलता है को भी सक की निगाहों से देखना चाहिए.
जय हिंद
जय भारत

ये कमेंट्स मैंने टीवी पर देखि न्यूज़ के बाद लिखे है, इसमें मेरा पेरसोनल कोई भी मतलब शामिल नहीं है, में बस देश को बताना चाहता था की मयीन क्या देखा और में क्या सोचता हूँ ऐसे लोगो को के लिए  जो देश में हो रही ऐसी आतंकबादी घटनाओ के बारे में गलत सोचते है और हमारे देश की जनता का दिल दुखते है.
भारत माता की जय.

आपका
अभय

No comments:

Post a Comment